मुख्यमंत्री के आदेश हुए हवाई ,दबंगई से गौवंश किये गये बेघर।
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के सरवट स्थित शिव मंदिर का है , जिसका संचालन शिव मंदिर सभा करती है ।
मन्दिर के पास नगर पालिका की बहुत बड़ी जमीन है , जो खाली पड़ी हुई है , बढ़ती ठंड को देखते हुए मन्दिर में आसपास के लोगो ने मंदिर में आवारा गायों के लिए आश्रय स्थल बनाया और चारे आदि की व्यवस्था की ।
आज अमानवीयता करते हुए मन्दिर कमेटी द्वारा गायो के आश्रय स्थल में तोड़ दिया गया । जिससे क्षेत्र के लोगो मे रोष व्याप्त हो गया ।