सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
लोकतंत्र में मुखिया का काम यह होना चाहिए कि वो भारत माता व संविधान की रक्षा हेतु लड़ रही माताओं के लिए रैन बसेरा बनाए न कि कंबल व प्रदर्शन का अधिकार छीन ले.
एक दिन यही जनता सत्ता का ‘चैन बसेरा’ छीनकर, इनका तम्बू भी उखाड़ देगी, तब ये रज़ाई में मुँह छिपाकर इस दिन को याद करेंगे.