कानपुर ब्रेकिंग-
शारदा नगर के चर्चित हॉस्पिटल फार्च्यून के मामले में नया खुलासा।
केडीए से फ़रेबबाजी कर खुलवायी गई थी सील।
भारी जुर्माने की अदायगी के बाद स्वघोषणा का नहीं किया गया पालन।
हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ मनीष वर्मा की तिकड़मबाजी नहीं आई काम।
केडीए फिर सील करेगा चर्चित निर्माणाधीन हॉस्पिटल।
डॉ. मनीष वर्मा मरीजों की जान से कर रहा था खिलवाड़।
डॉ. मनीष वर्मा ने अवैध निर्माणाधीन इमारत में शुरू करा दिया था अस्थाई तौर पर हॉस्पिटल।
केडीए के शिकंजे में आने के बाद सील हुई थी इमारत।