कॅरोना के 2 संदिग्ध मरीजों को दिल्ली रेफर किया गया

ग़ाज़ियाबाद । कॅरोना के 2 संदिग्ध मरीजों को दिल्ली रेफर किया गया । 


दोनों संदिग्ध मरीजों की तबियत बिगड़ने के चलते RML और सफदरजंग हॉपिस्टल में भर्ती कराए गए ।


इंदिरापुरम ऒर राजनागर के रहने वाले है दोनों संदिग्ध मरीज । इंदिरापुरम में रहने वाला संदिग्ध आगरा में पार्टी करने वाले कॅरोना पीड़ित का दोस्त है । 


कवि नगर के भी परिवार को सदिग्ध मानते हुए होम आइसोलेशन में रखा गया है । ओर परिवार के तीनों सदस्यों के सेम्पल जाँच के लिए भेजे है ।